चालू वित्त वर्ष में रुपए में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव होगा: UBS

Friday, Aug 11, 2017 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः इस साल अभी तक रुपए में उल्लेखनीय मजबूती दर्ज हुई है और आगे चलकर इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वित्त वर्ष के दौरान रुपया औसतन 64.3 डॉलर पर रहेगा। यू.बी.एस. की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी ने 2017-18 और 2018-19 के लिए डॉलर के मुकाबले रुपए के अपने अनुमान में बदलाव किया है। उसका अनुमान है कि अब यह चालू वित्त वर्ष में औसतन 64.3 प्रति डॉलर और 2018-19 में 65.4 प्रति डॉलर पर रहेगा। पहले यू.बी.एस. ने इसके क्रमश: 65.4 और 67.6 प्रति डॉलर रहने का अनुमान लगाया था। 

Advertising