लगातार तीसरे दिन भी रुपए में गिरावट,18 पैसे टूटकर 69.60 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

Tuesday, Apr 16, 2019 - 09:15 PM (IST)

मुंबई: मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 69.60 पर बंद हुआ है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और आयातकों की डॉलर की मांग के कारण रुपए में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। तीन कारोबारी सत्र में रुपए में कुल मिला कर 68 पैसे घिरा है। अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये पर दबाव रहा है। लेकिन विदेशी निधियों के सतत निवेश और घरेलू शेयरों में भारी लिवाली से रुपये को कुछ समर्थन मिला है, और गिरावट कुछ थमा गया है। अंतरबैंकिंग विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 69.55 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान दिन के निम्नतम स्तर 69.69 तक गिरने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 69.60 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 25 पैसे टूटकर 69.42 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसके बाद महावीर जयंती के मौके पर बुधवार को विदेशी विनिमय बाजार और शेयर बाजार बंद रहेंगे जबकि ईस्टर की छुट्टियों के कारण शुक्रवार को अधिकांश वित्तीय बाजार बंद रहेंगे।

Yaspal

Advertising