शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरा

Thursday, Jun 13, 2019 - 12:18 PM (IST)

मुंबई: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद शुरुआती कारोबार में गुरुवार को रुपए का रुख सावधानी भरा रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरकर 69.38 पर चल रहा है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपया नरम पड़ा है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की निकासी, वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से भी रुपये पर दबाव पड़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 69.33 के स्तर पर खुला लेकिन जल्द ही गिरकर 69.38 पर पहुंच गया। यह पिछले दिन के बंद के मुकाबले चार पैसे कम है। हालांकि सुबह 10 बजे इसमें कुछ सुधार देखा गया और डॉलर के मुकाबले यह 69.37 पर पहुंच गया।

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.34 पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,050.43 करोड़ रुपये की निकासी की। ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.13 प्रतिशत घटकर 59.89 डॉलर प्रति बैरल रहा। घरेलू स्तर पर भारतीय रिजर्व बैंक गुरुवार को बांड खरीद माध्यम से वित्तीय प्रणाली में 15,000 करोड़ रुपए डालेगा। केंद्रीय बैंक ने यह निर्णय देश की तरलता स्थिति के आकलन के बाद किया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.05 प्रतिशत पहुंच गई जो अप्रैल में 2.99 प्रतिशत थी।

Seema Sharma

Advertising