रुपए में कमजोरी, 12 पैसे टूटकर 69.80 पर खुला

Tuesday, Jan 08, 2019 - 09:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 69.80 के स्तर पर खुला है वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की बढ़त के साथ 69.68 के स्तर पर बंद हुआ था। अमेरिका और चीन के व्यापार संबंधों में तनाव कम होने की उम्मीद बढऩे और फेडरल रिजर्व के नरम मौद्रिक रुख के चलते सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 69.68 पर बंद हुआ वैसे रुपया शुरुआती कारोबार में अधिक मजबूत चल रहा था।  

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार के कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों तेजी और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से रुपया को समर्थन मिला है।    डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा में लगातार दूसरे दिन मजबूत रुख देखा गया और यह चार पैसे सुधर कर 69.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 48 पैसे के उछाल के साथ 69.72 पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार 69.38 प्रति डालर पर खुला और कारोबार के दौरान रुपय मजबूत हो कर एक समय 69.23 तक पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों ने डालर की बिकवाली तेज कर रखी थी। 

Isha

Advertising