रूपए में कमजोरी, 10 पैसे टूटकर 71.78 पर खुला

Friday, Dec 14, 2018 - 09:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कल की बढ़त के बाद रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे टूटकर 71.78 के स्तर पर खुला है। वहीं, रुपये में कल मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 33 पैसे बढ़कर 71.68 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी से समर्थन पाकर तीन दिनों की गिरावट से उबरता हुआ रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में गुरुवार को 34 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गत दिवस रुपया 17 पैसे टूटकर 72.02 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। आज सुबह रुपया 32 पैसे की तेजी के साथ 71.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।

घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी के दम पर कारोबार के दौरान यह 71.51 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंची। हालांकि, विदेशी पोर्टफोलिया निवेशकों के पूंजी बाजार से करीब 42 करोड़ रुपये की निकासी से रुपया कारोबार के दौरान 71.73 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 34 पैसे की तेजी में 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 150.57 अंक की बढ़त के साथ 35,929.64 अंक पर और एनएसई का निटी 53.95 अंक के सुधार के साथ 10,791.55 अंक पर बंद हुआ।

Isha

Advertising