रुपया डॉलर की मांग बढऩे के बीच 7 पैसे टूटा

Tuesday, Jul 26, 2016 - 11:54 AM (IST)

मुंबई: रुपया आयातकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की मांग बढऩे के बीच आज के शुरूआती कारोबार में 7 पैसे टूटकर 67.42 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती के अलावा शेयर बाजार में शुरूआती नरमी से भी रुपए के रुझान पर असर हुआ।  

 

रुपया कल के कारोबार में 27 पैसे की गिरावट के साथ 2 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 67.35 पर बंद हुआ था। सैंसेक्स शुरूआती कारोबार में 31.39 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 28,063.95 पर चल रहा था।

Advertising