रुपए में 5 पैसे की कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 71.59 के स्तर पर खुला

Wednesday, Oct 16, 2019 - 09:29 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की कमजोरी के साथ 71.59 के स्तर पर खुला है। वहीं, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर ताजा चिंताओं के बीच भारी डॉलर लिवाली के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 31 पैसे लुढ़ककर करीब एक महीने के निम्न स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, कच्चा तेल कीमत में लगभग आधा प्रतिशत की गिरावट और शेयर बाजार में तेजी ने हानि को कम करने में मदद की। रुपया 31 पैसे अथवा 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो इस माह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट को दर्शाता है। यह 17 सितंबर के बाद का सबसे कमजोर बंद स्तर है जब रुपया 71.78 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

Supreet Kaur

Advertising