डॉलर के मुकाबले आज फिर कमजोर हुआ रुपया, 79.11 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

Friday, Jul 01, 2022 - 11:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले फिसलकर अब तक के सबसे निचले स्तर 79.11 रुपये पर चला गया है। माना जा रहा है कि विदेशी फंडों की ओर से लगातार बाजार से पैसे निकालने से निवेशकों के बीच मंदी की धारणा बढ़ने के कारण ऐसा हुआ है। 

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज पर भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 78.99 रुपए पर कारोबार कर रहा रहा था फिर अचानक फिसलते हुए 79.11 रुपए के अब के सबसे निचले स्तर पर चला गया है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 79.06 रुपए के साथ बंद हुआ था। वहीं डॉलर इंडेक्स जो छह बड़ी करेंसीज की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापता है इस इंडेक्स पर डॉलर 0.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 104.90 पर कारोबार कर रहा है। 

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत बढ़कर 109.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,138.05 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

jyoti choudhary

Advertising