रुपया 4 पैसे टूटा

Wednesday, Feb 22, 2017 - 06:06 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट के बावजूद बैंकों तथा तेल आयातकों की डॉलर लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 4 पैसे फिसलकर 66.96 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस 10 पैसे चढ़कर 66.92 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। रुपया 4 पैसे नीचे 66.96 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। 

कारोबार के दौरान 67.00 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले तथा 66.88 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ अंतत: यह मंगलवार की तुलना में 4 पैसे नीचे 66.96 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि बैंकों तथा तेल आयातकों की डॉलर लिवाली से रुपया टूटा है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपए की गिरावट कुछ कम रही।  

Advertising