शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे मजबूत हुआ रुपया

Thursday, May 16, 2019 - 12:00 PM (IST)

मुंबई: वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार की मामूली तेजी से रुपया वीरवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 9 पैसे बढ़कर 70.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला जबकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी निकासी से रुपये पर दबाव रहा। 

बुधवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के पास मौजूद प्रांरभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,142.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 72.18 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

vasudha

Advertising