रूपया 34 पैसे बढ़कर 70.10 पर खुला

Wednesday, Dec 19, 2018 - 09:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रूपए की शुरुआत आज भी जोरदार बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे की बढ़त के साथ 70.10 के स्तर पर खुला। खुलने के बाद रुपये में और मजबूती आती दिख रही है और ये 70 के नीचे आ गया है।

कच्चे तेल की नरमी से भारत के व्यापार घाटा को लेकर ङ्क्षचता कम होने के बीच रुपया मंगलवार को डालर के मुकाबले 112 पैसे के जोरदार उछाल के साथ 70.44 डॉलर पर बंद हुआ।रुपये की विनिमय दर में पांच साल से भी अधिक समय में यह एक दिन का सबसे बड़ा सुधार है।  निर्यातकों और बैंकों द्वारा डॉलर की सतत बिकवाली के साथ साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को बल मिला। फेडरल रिजर्व की ब्याज तय करने वाली समिति की बैठक बुधवार को हो रही है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उससे ब्याज न बढ़ाने की अपील की है।    

Isha

Advertising