डॉलर के मुकाबले रूपए में 17 पैसे की बढ़त

Tuesday, Nov 06, 2018 - 09:09 AM (IST)

बिजनैस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 72.95 के स्तर पर खुला है। हालांकि, कल के कारोबरी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 69 पैसे टूटकर 73.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं विदेशी कोषों की की पूंजी निकासी का सिलसिला बने रहने तथा आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढऩे से रुपए की विनिमय दर दो निन की अच्छी खासी तेजी पर सोमवार को ब्रेक लगा और रुपए की विनिमय दर 67 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

क्रवार को डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 100 पैसे मजबूत हुई थी। यह पिछले पांच वर्ष में किसी एक दिन रुपये में सबसे बड़ा सुधार था। लगातार दो सत्र में कुल मिला कर 150 पैसे की मजबूती के साथ घरेलू मुद्रा शुक्रवार को 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।      
 

Isha

Advertising