शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत

Friday, Apr 26, 2019 - 10:39 AM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 16 पैसे मजबूत होकर 70.09 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, निरंतर विदेशी पूंजी निवेश और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपये को समर्थन मिला। बृहस्पतिवार को रुपया 70.25 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,785.73 करोड़ रुपए का निवेश किया जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 4,069.98 करोड़ रुपए के शेयरों के बिकवाल रहे। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.56 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 38,864.41 अंक जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.25 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,692.05 अंक पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत गिरकर 74.14 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

jyoti choudhary

Advertising