शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसा टूटा

Thursday, May 09, 2019 - 12:18 PM (IST)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और विदेशी मुद्रा निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे फिसलकर 69.89 पर चल रहा है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका-चीन व्यापार चिंताओं का असर भी घरेलू मुद्रा पर पड़ा। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 69.70 के स्तर पर खुला, लेकिन यह जल्द ही बुधवार को बंद स्तर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 69.89 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार करने लगा। 

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.71 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.82 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। 
 

vasudha

Advertising