दिसम्बर में डालर के मुकाबले रुपया 66 के आसपास रहने का अनुमान

Tuesday, Oct 31, 2017 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्ली : इस साल के अंत यानी दिसम्बर तक रुपया 66 रुपए प्रति डॉलर के स्तर के आसपास पहुंचने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू खाते का घाटा बढऩे तथा घरेलू शेयर बाजारों के ऊंचे मूल्यांकन के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का इक्विटी में प्रवाह थमने से रुपए में यह गिरावट आ सकती है।  बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा एम.एल.) की रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक अमरीकी डॉलर के संदर्भ में कुछ अलग रुख अपनाएगा जिसमें वह रुपए में कुछ गिरावट आने दे सकता है। ऐसे में वह हर उस मौके पर जब डॉलर में गिरावट आती है अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाएगा। वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कहा कि हमें अमरीकी डॉलर और रिजर्व बैंक की विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने की जरूरत के बीच खींचतान की संभावना दिख रही है।

रुपया 10 पैसे चढ़ा
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे और निर्यातकों की डॉलर बिक्री से आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 10 पैसे चढ़कर सवा महीने के उच्चतम स्तर 64.75 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Advertising