शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़ा

Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:14 AM (IST)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की तेजी के साथ 75.87 के स्तर पर पहुंच गया।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के चलते स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला, जबकि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंता का कारण बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.92 पर खुला और फिर तेजी दर्शाता हुआ 75.87 पर पहुंच गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की वृद्धि दर्ज की। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 76.13 पर बंद हुआ था। महावीर जयंती के कारण सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।

कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी घरेलू और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,960.97 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा।


 

PTI News Agency

Advertising