रुपए में डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की तेजी

Friday, Jul 15, 2016 - 11:54 AM (IST)

मुंबई: रुपया लगातार तीसरे दिन तेजी बरकरार रखते हुए आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले 6 पैसे चढ़कर 66.85 पर पहुंच गया एेसा घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी के बीच निर्यातकों और बैंकों की आेर से अमरीकी मुद्रा की सतत बिकवाली के मद्देनजर हुआ। 

 

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सतत विदेशी पूंजी प्रवाह और कुछ अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी से भी रुपए को समर्थन मिला। रुपया कल के कारोबार 14 पैसे की तेजी के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर 66.91 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरूआती कारोबार में 91.36 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 28,033.47 पर चल रहा था। 

Advertising