रुपया 37 पैसे मजबूत, 17 महीने के उच्चतम स्तर पर

Monday, Mar 27, 2017 - 07:21 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के 4 महीने के निचले स्तर तक लुढ़कने और बैंकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 37 पैसे चढ़कर 17 महीने के उच्चतम स्तर 65.04 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे कारोबारी दिवस तेजी में रही है। गत दिवस यह 12 पैसे मजबूत हुई थी। रुपए में आज शुरू से ही तेजी रही। यह 16 पैसे चढ़कर 65.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कुछ देर बाद ही 65.26 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ और ऊपर की ओर बढ़ता गया। डॉलर की कमजोरी से रुपए को समर्थन मिला। 

कारोबार की समाप्ति से पहले 65.03 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 37 पैसे ऊपर 65.04 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। यह 28 अक्तूबर 2015 के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है। इसके अलावा यह इस साल 14 मार्च के बाद की सबसे बड़ी तेजी भी है। कारोबारियों ने बताया कि डॉलर के कमजोर होने से रुपया चढ़ा है।

हालांकि, शेयर बाजार की गिरावट ने इसकी बढ़त को सीमित रखा। अमरीका में ट्रंप प्रशासन के स्वास्थ्य देखभाल विधेयक के संसद में पारित नहीं होने के बाद आज दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 4 महीने के निचले स्तर पर आ गया। 

Advertising