रुपया 4 महीने के उच्चतम स्तर पर

Tuesday, Mar 07, 2017 - 06:45 PM (IST)

मुंबईः बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 4 महीने के उच्चतम स्तर 66.67 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 2 दिन में भारतीय मुद्रा 14 पैसे मजबूत हो चुकी है। गत दिवस यह 10 पैसे चढ़कर 66.71 रुपए प्रति डॉलर रही थी। रुपया आज 4 पैसे की तेजी में 66.67 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। 

कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 66.59 रुपए प्रति डॉलर तथा न्यूनतम स्तर 66.69 रुपए प्रति डॉलर रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह सोमवार की तुलना में 4 पैसे की मजबूती के साथ 66.67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 10 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। कारोबारियों ने बताया कि बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ है। 

हालांकि, शेयर बाजार की गिरावट से इस पर दबाव रहा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आज लगभग स्थिरता रही।  

Advertising