रुपए में लगातार दूसरे दिन भी तेजी, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत हुआ

Wednesday, Jan 20, 2021 - 05:24 PM (IST)

मुंबईः रुपए में लगातार दूसरे दिन बुधवार को तेजी बनी रही। घरेलू शेयर बाजार में उछाल और अमेरिकी डॉलर के अन्य मुद्राओं के समक्ष नरम होने के बीच रुपया प्रति डॉलर 12 पैसे और सुधर कर 73.05 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.11 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 73.05 के ऊपरी स्तर तथा 73.14 के निचले स्तर तक भी गया। अंत में रुपए की विनिमय दर 73.05 पर टिकी। पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में यह 12 पैसे की तेजी दर्शाता है। 

मंगलवार को रुपया 73.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत गिरकर 90.43 पर आ गया। यह डालर की कमजोरी का सूचक है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 257.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.70 प्रतिशत बढ़कर 56.29 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

jyoti choudhary

Advertising