शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 75.69 पर

Wednesday, Mar 30, 2022 - 11:12 AM (IST)

मुंबईः रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की मजबूती के साथ 75.69 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के अनुकूल रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हो रहा है। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपए की बढ़त सीमित रही। 

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.65 के भाव पर मजबूत खुला लेकिन यह अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया और 75.69 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया जो महज चार पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 75.73 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.02 प्रतिशत बढ़कर 111.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत कम होकर 98.20 पर आ गया। 
 

jyoti choudhary

Advertising