रुपए में मजबूती, 27 पैसे चढ़कर 71.17 पर खुला

Wednesday, Jan 23, 2019 - 09:10 AM (IST)

मुंबई: डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। रुपया आज 27 पैसे बढ़कर 71.17 के स्तर पर खुला है। रुपए में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली के कारण मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 71.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक आॢथक विकास दर धीमा पडऩे और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 71.22 रुपए प्रति डॉलर पर ऊंचा खुला लेकिन बाद में यह बिकवाली के दबाव में आ गया।

कारोबार के अंत में यह पूर्व बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ 71.44 प्रति डालर पर बंद हुआ। तीन कारोबारी सत्रों में रुपए में 41 पैसे की हानि दर्ज हुई है।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक मंगलवार को 134.32 अंक की गिरावट दर्शाता 36,444.64 अंक पर बंद हुआ। 

Isha

Advertising