रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, तीन पैसे मजबूत होकर 87.08 प्रति डॉलर पर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:04 PM (IST)
मुंबईः रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए तीन पैसे मजबूत होकर 87.08 (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर शुल्क बढ़ोतरी को लागू करने की प्रक्रिया को एक महीने टालने के बाद अमेरिकी डॉलर सूचकांक अपने उच्च स्तर से नीचे आया है जिससे स्थानीय मुद्रा पर दबाव कम हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक जो 109.88 के स्तर को पार कर गया था, वह शुल्क पर अस्थायी रोक की घोषणा के बाद 108 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.98 पर खुल और दिन के कारोबार के दौरान 87.13 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक पहुंचा। अंत में स्थानीय मुद्रा 87.08 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त है। रुपया सोमवार को 49 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.11 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी व्यापार शुल्कों पर अनिश्चितता के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। चीन के शुल्क युद्ध को बढ़ाने से वैश्विक जोखिम धारणा प्रभावित हो सकती है, जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हो सकता है और निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश करेंगे। हालांकि, किसी भी केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से रुपये को समर्थन मिल सकता है।'' चौधरी ने कहा कि इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक पांच फरवरी से शुरू होगी। इस बैठक के नतीजों की घोषणा सात फरवरी को की जाएगी। इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारतीय रुपए का मूल्य बाजार द्वारा निर्धारित होता है, जो एक निश्चित विनिमय दर व्यवस्था की विशेषता है। वहीं छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.47 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक की बढ़त के साथ 78,583.81 अंक पर, जबकि निफ्टी 378.20 अंक यानी 1.62 प्रतिशत चढ़कर 23,739.25 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,958.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।