शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे फिसला

Monday, Oct 01, 2018 - 11:19 AM (IST)

मुंबईः रिजर्व बैंक की तरलता बढ़ाने के लिए 36 हजार करोड़ रुपए के सरकारी बॉन्ड खरीदने की घोषणा के बाद भी सोमवार को शुरूआती कारोबार में रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 72.84 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया।

रुपया शुक्रवार को 11 पैसे की बढ़त लेकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 72.48 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालिया कुछ सप्ताह के दौरान वैश्विक बाजारों की उथल-पुथल तथा डॉलर की मजबूती के बीच रुपया काफी कमजोर हुआ है। रिजर्व बैंक ने गिरते रुपए को संभालने के लिए कई कदम उठाए हैं।
 
 

jyoti choudhary

Advertising