रुपए में 25 पैसे की तेजी

Friday, Sep 30, 2016 - 05:58 PM (IST)

मुंबईः मजबूत डॉलर के बावजूद घरेलू बाजार में लौटी तेजी के दम पर आज रुपया 25 पैसे चढ़कर 66.60 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस पर यह नियंत्रण रेखा के पार हुई सैन्य कार्रवाई के कारण 39 पैसे गिरकर 3 सप्ताह के निचले स्तर 66.85 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया था। कारोबार की शुरूआत में यह पिछले दिवस के मुकाबले 5 पैसे ऊपर 66.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 66.56 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा। 

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में आज शुरूआती कारोबार में रुपया 16 पैसे सुधरकर 66.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से रुपए की धारणा को बल मिला। इसके अलावा विदेशी कोषों का प्रवाह बढऩे से भी रुपए की धारणा को बल मिला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से रुपए की बढ़त सीमित रही।

कल के कारोबार में रुपया 39 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 66.85 प्रति डॉलर पर आ गया था। यह 3 माह में इसकी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी। बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 107.72 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 27,719.81 अंक पर आ गया। 

Advertising