डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूती पर खुला

Monday, Jan 28, 2019 - 11:20 AM (IST)

मुंबई: विदेशी बाजारों में डॉलर की कमजोरी तथा कच्चे तेल के दाम नरम पड़ने के बीच सोमवार को अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 70.98 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। रुपया 70.99 प्रति डॉलर पर मजबूती के साथ खुलने के बाद एक पैसे और मजबूत होकर 70.98 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये की धारणा को बल मिला।

शुक्रवार को रुपया 10 पैसे टूटकर 71.17 प्रति डॉलर बंद हुआ था। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें नीचे आने तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए में मजबूती आई। हालांकि, शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट से यह बढ़त सीमित रही। ब्रेंट कच्चा तेल 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 61.36 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Seema Sharma

Advertising