रुपया 11 पैसे मजबूत, 64.34 पर बंद

Tuesday, Jun 13, 2017 - 06:28 PM (IST)

मुंबईः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के कमजोर पडऩे और स्थानीय स्तर पर बैंकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ 10 पैसे चढ़कर 64.34 रुपए प्रति डॉलर पर पहुँच गया। गत दिवस भारतीय मुद्रा 19 पैसे की गिरावट में 64.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपया आज शुरु में दबाव में रहा। यह एक पैसे फिसलकर 64.45 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और आरंभिक कारोबार में ही 64.49 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया लेकिन, बाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के कमजोर पडऩे और घरेलू बाजार में अमरीकी मुद्रा की बिकवाली शुरू होने से रुपये में तेजी लौट आई।

कारोबार की समाप्ति से पहले 64.34 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के बाद इसी पर बंद हुआ। इस प्रकार रुपए में 10 पैसे की तेजी रही। कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में मामूली बदलाव के बीच दुनिया की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे का फायदा रुपए को मिला। 

Advertising