रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर खुला

Friday, Dec 29, 2017 - 11:05 AM (IST)

मुंबई: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे सुधरकर 63.98 पर खुला। इसकी अहम वजह निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली बढ़ना रही। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कर कटौती के बाद कारोबारियों के डॉलर की बिकवाली से यह यूरो, पौंड और येन के मुकाबले कमजोर हुआ है। कल डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे सुधरकर 64.08 पर बंद हुआ था।

Advertising