डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम, 77 पैसे कमजोर खुला

Monday, Mar 07, 2022 - 10:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रूस और यूक्रेन विवाद के चलते विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77 पैसे की कमजोरी के साथ 76.93 रुपए के स्तर पर खुला। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 76.16 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। 

जानिए पिछले 5 दिनों के रुपए का क्लोजिंग स्तर 
-शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 76.16 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। -गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की कमजोरी के साथ 75.91 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। 
-बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 75.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। 
-सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 75.34 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

जानिए रुपए के कमजोर या मजबूत होने का कारण 
रुपए की कीमत इसकी डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। वहीं देश के आयात एवं निर्यात का भी इस पर असर पड़ता है। हर देश अपने विदेशी मुद्रा का भंडार रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाले सामानों का भुगतान करता है। हर हफ्ते रिजर्व बैंक इससे जुड़े आंकड़े जारी करता है। विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति क्या है और उस दौरान देश में डॉलर की मांग क्या है, इससे भी रुपए की मजबूती या कमजोरी तय होती है। 
 

jyoti choudhary

Advertising