रुपया लुढ़का, 48 पैसे टूटकर 71.73 पर खुला

Monday, Feb 04, 2019 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे गिरकर 71.73 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबुत होने से भी रुपया कमजोर हुआ है। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी निवेशकों के पूंजी निवेश से रुपए में यह गिरावट थम गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 71.57 पर खुला, लेकिन जल्द ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 48 पैसे गिरकर 71.73 के स्तर पर चल रहा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

jyoti choudhary

Advertising