रुपया शुरूआती कारोबार में 12 पैसे टूटा

Monday, Aug 29, 2016 - 11:33 AM (IST)

मुंबईः निर्यातकों की आेर से महीने के अंत में डॉलर की मांग बढऩे के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज के कारोबार में अमरीकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 67.18 पर आ गया।  

 

गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन के आने वाले महीनों में अमरीकी ब्याज दर में बढ़ौतरी के संकेत के बीच डॉलर में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले मजबूती आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि महीने के अंत में आयातकों की आेर से डॉलर की मांग बढऩे और घरेलू इक्विटी बाजार में शुरूआती नरमी से भी रुपए पर दबाव पड़ा। शुक्रवार को रुपया सीमित गतिविधियों के बीच अमरीकी मुद्रा के मुकाबले 67.07 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के कारोबार में 60.39 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 27,721.86 पर आ गया। 

Advertising