रुपए पर पड़ी चुनावी नतीजों की मार, 45 पैसे टूटकर 83.59 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 04:49 PM (IST)

मुंबईः सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत मिलने की संभावना कम होने से मंगलवार को शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 45 पैसे की भारी गिरावट के साथ 83.59 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर लुढ़क गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली और प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से निराशा और बढ़ गई। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.25 पर कमजोरी के साथ खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 के ऊपरी और 83.59 के निचले स्तर के बीच झूलता रहा। कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.59 के भाव (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 45 पैसे की बड़ी गिरावट है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.14 पर बंद हुआ था। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों की मंगलवार को हुई मतगणना में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए परिणाम उतने उत्साहजनक नहीं रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के अपने दम पर स्पष्ट बहुमत पाने की संभावना भी बहुत कम दिख रही है। इसका असर शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार दोनों पर नजर आया। 

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘चुनाव परिणामों को लेकर अनिश्चितता पैदा होने के बीच घरेलू बाजारों में भारी गिरावट के कारण रुपये में बड़ी गिरावट आई। इसकी वजह से विदेशी निवेशकों ने भी कुछ बिकवाली की। अमेरिकी डॉलर निराशाजनक रोजगार आंकड़ों के कारण एक दिन पहले हुए नुकसान से उबर गया।'' दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 104.25 पर पहुंच गया। 

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 4,389.73 अंक यानी 5.74 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 72,079.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी 1,379.40 अंक यानी 5.93 प्रतिशत गिरकर 21,884.50 पर बंद हुआ। सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6,850.76 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News