रुपया 7 पैसे चढ़ा, एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

Wednesday, Jan 25, 2017 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे तथा घरेलू शेयर बाजार की मजबूती से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार दूसरे दिन सात पैसे चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 68.07 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

गत कारोबारी दिवस भी यह सात पैसे की तेजी के साथ 68.14 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 68.17 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर बाद ही 68.19 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन, इसके बाद रुपए में लगातार तेजी देखी गई। घरेलू शेयर बाजारों की डेढ़ फीसदी तक की तेजी तथा से इसे बल मिला। कारोबार की समाप्ति से पहले 68.06 रुपए के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में सात पैसे ऊपर 68.07 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 18 जनवरी के बाद का रुपए का उच्चतम स्तर है। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपए को बल मिला। 

 

Advertising