शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत

Friday, Oct 11, 2019 - 11:25 AM (IST)

मुंबईः चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 71.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

हालांकि रुपए की मजबूती बनी नहीं रह पाई और कारोबार के कुछ ही देर में यह 70.92 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों में अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता को लकर उत्साह है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 263.11 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।
 

jyoti choudhary

Advertising