डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे सुधरा

Monday, Feb 12, 2018 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने तथा निर्यातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे सुधरकर 64.25 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने से रुपए को समर्थन मिला।

आयातकों व बैंकों की डॉलर मांग के चलते शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 14 पैसे लुढ़ककर लगभग दो महीने के निचले स्तर 64.40 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ।         
 

Advertising