रुपया 10 पैसे मजबूत

Monday, Mar 06, 2017 - 07:19 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई गिरावट तथा घरेलू शेयर बाजार के 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे चढ़कर 66.7150 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डॉलर में आई गिरावट से निवेशकों तथा बैंकों ने डॉलर की बिकवाली तेज कर दी जिससे रुपए की चमक बढ़ गई है। शेयर बाजार में रही तेजी से भी भारतीय मुद्रा को बल मिला है। गत कारोबारी दिवस यह 10 पैसे लुढ़ककर 66.81 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी।  

शुरूआती कारोबार में 6 पैसे की तेजी के साथ 66.75 रुपए प्रति डॉलर में खुली भारतीय मुद्रा कारोबार के दौरान 66.6950 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम और 66.7675 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूती हुई गत दिवस की तुलना में 10 पैसे मजबूत होकर 66.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। 

Advertising