रुपया 9 माह के निचले स्तर पर

Friday, Nov 18, 2016 - 06:55 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के पिछले 14 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गत 29 फरवरी के बाद पहली बार 68 रुपए प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। रुपया आज 29 पैसे टूटकर 68.12 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले 4 कारोबारी दिवस की गिरावट से कल ही रुपया उबरा था लेकिन डॉलर की अप्रत्याशित मजबूती के कारण आज यह फिर लुढ़क गया। गत दिवस यह 12 पैसे की तेजी से 67.83 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। भारतीय मुद्रा आज शुरू से ही कमजोर रही। 

शेयर बाजार की गिरावट से यह 22 पैसे टूटकर 68.05 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। कारोबार के दौरान 68.19 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के दिवस के निचले स्तर और 68.03 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबारी की समाप्ति तक गत दिवस की तुलना में यह 29 पैसे टूटकर 68.12 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि मजबूत डॉलर से रुपया गिरा है। रुपए की गिरावट के लिए शेयर बाजार का नकारात्मक रुख भी जिम्मेदार रहा।

Advertising