शुरूआती कारोबार में रुपया कमजोर

Monday, Oct 24, 2016 - 11:29 AM (IST)

मुंबई: आयातकों की सर्तक डॉलर मांग के बीच अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आज 3 पैसे की गिरावट के साथ 66.92 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। लगातार तीसरे सत्र में रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। डीलरों ने कहा कि डॉलर मांग तथा विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूूती से रुपए में गिरावट आई। 

निवेशकों को विश्वास है कि फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल के अंत तक ब्याज दरों में बढ़ौतरी होगी। घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरूआत से रुपए की गिरावट सीमित रही। शुक्रवार को रुपया 8 पैसे टूटकर 66.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertising