Rupee falls: शेयर बाजार में गिरावट के बाद अब रुपया हुआ धड़ाम, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 11:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को रुपया (Rupee) कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले 83.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू मुद्रा में तीव्र गिरावट भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण आई। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.78 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद सर्वकालिक निचले स्तर 83.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.95 पर रहा। 

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाले BSE Sensex ने 1533.11 अंक यानी 1.89 प्रतिशत गिरकर 79,448.84 अंक पर और NSE Nifty ने 463.50 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,254.20 अंक पर कारोबार किया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,310.00 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे थे।

बॉन्ड यील्ड में गिरावट

भारत की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3bps गिरकर 6.86% पर आ गई है, शुक्रवार को ये 6.89% पर बंद हुई थी। एशियन ट्रेडिंग में डॉलर के मुकाबले पेसो में 2% तक की गिरावट आई, जिससे लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। ये गिरावट तब आई जब येन में 0.8% तक की तेजी आई जबकि चीन की करेंसी युआन (Yuan) में भी मजबूती आई, ये दोनों करेंसी कैरी ट्रेड को फंड करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

बता दें कि अमेरिकी बाजारों में बीते हफ्ते से ही गिरावट जारी है । शुक्रवार को डाओ जोंस 611 अंकों (-1.51%) की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक में 418 (-2.43%) अंकों की तेज गिरावट रही और S&P 500 भी 100 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। वहीं सोमवार सुबह डाओ फ्यूचर्स में 0.75% और नैस्डेक फ्यूचर्स 2.5% की बड़ी गिरावट देखी गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News