डॉलर के मुकाबले रुपया शुरू में 9 पैसे नरम

Tuesday, Feb 28, 2017 - 12:14 PM (IST)

मुंबई: प्रमुख विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती के बीच आज अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार रुपया 9 पैसे कमजोर हो 66.80 प्रति डॉलर पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार मासांत होने से आयातकों ने डॉलर की मांग बढ़ा रखी थी। 

अमरीकी संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आज के भाषण की प्रतीक्षा के बीच डॉलर अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में मजबूत चल रहा था। इन बातों का असर रुपए की विनिमय दर पर पड़ा। पर घरेलू शेयर बाजारों की शुरूआत अच्छी होने से रुपए की गिरावट कुछ थमी थी। रुपए की विनिमय दर कल 11 पैसे मजबूत हो कर 66.71 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। यह साढ़े 3 माह में रुपए की सबसे मजबूत दर है। 
 

Advertising