रुपया 5 पैसे कमजोर

Wednesday, Oct 05, 2016 - 06:29 PM (IST)

मुंबईः घरेलू बाजार में गिरावट तथा डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपए की तेजी थम गई और यह लगातार 3 कारोबारी दिवसों की बढ़त के बाद 5 पैसे टूटकर 66.51 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में कटौती के बाद यह 12 पैसे मजबूत होकर 66.46 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। पिछले 3 कारोबारी दिवस में इसमें 39 पैसे की तेजी आई थी। 

कारोबार की शुरूआत में पिछले दिवस के मुकाबले रुपया करीब 17 पैसे टूटकर 66.63 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका निचला स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह दिवस के उच्चतम स्तर 66.50 रुपए प्रति डॉलर को छूने के बाद अंतत: 5 पैसे नीचे रहकर 66.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार भारतीय मुद्रा पर घरेलू शेयर बाजार की गिरावट का दबाव रहा है। प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की तेजी से भी इसपर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।  

Advertising