रिकॉर्ड निचले स्तर से उबर 2 पैसे मजबूत हुआ रुपया, यह हैं गिरावट की वजह

Tuesday, Aug 14, 2018 - 07:04 PM (IST)

मुंबईः तुर्की की मुद्रा लीरा में हुई भारी गिरावट के कारण वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में आई तेजी के दबाव में मंगलवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 70.09 रुपए प्रति डॉलर तक फिसलने के बाद सुधरा और अंत में यह दो पैसे की मजबूती लेकर 69.89 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया रिकॉर्ड 1.09 रुपए की गिरावट लेकर 69.91 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। 

भारतीय मुद्रा आज शुरूआत में 11 पैसे की मजबूती लेकर 69.80 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि वैश्विक स्तर पर मुद्रा बाजार में जारी उठापटक के कारण यह 70 रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर को पार करते हुए 70.09 रुपए प्रति डॉलर के सर्वकालिक न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गई। 

5 वर्षों में हुई सबसे बड़ी गिरावट
पिछले 5 वर्षों में रुपए में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पूर्व अगस्त 2013 में रुपया एक दिन में 148 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ था। रुपए ने बीते साल डॉलर की तुलना में 5.96 फीसदी की मजबूती दर्ज की थी, जो अब 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है। इस साल अभी तक रुपया 10 फीसदी टूट चुका है। वहीं इस महीने डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक 164 पैसे टूट चुका है।

तारीख डॉलर के मुकाबले रुपया
14 अगस्त 2018 70.09
13 अगस्त 2018 69.93
20 जुलई 2018 69.12
28 जून 2018 69.10
24 नवंबर 2016 68.86

विशेषज्ञों की मानें तो अभी रुपए में दबाव बना रहेगा। लगातार डॉलर में आ रही मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल और विदेशी निवेश प्रवाह में कमी रुपए में गिरावट के लिए जिम्मेदार है।

2018 में रुपया 10% टूटा 
जापानी येन (1.7% बढ़त) को छोड़ इस साल सभी एशियाई देशों की मुद्राओं का मूल्य कम हुआ है लेकिन रुपए का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इसमें जनवरी से लगातार गिरावट बनी हुई है।

देश करेंसी गिरावट
हॉन्गकॉन्ग डॉलर 0.5%
मलेशिया रिंगिट 1.2%
थाईलैंड बहत 2.3%
सिंगापुर डॉलर 2.8%
ताईवान डॉलर 3.3%
साउथ कोरिया वॉन 5.3%
चीन रेमिंबी 5.5%
फिलीपींस पैसो 6.6%
इंडोनेशिया रुपिहा 7.2%
भारत रुपया 9.6%

 

jyoti choudhary

Advertising