शुरूआती कारोबार में रुपया 8 पैसे मजबूत

Thursday, Nov 17, 2016 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों की अच्छी शुरूआत के बीच आज आरंभिक कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे मजबूत होकर 67.86 के स्तर पर रहा। इसके पीछे अहम वजह बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की ताजा बिकवाली करना रहा।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अमरीका में थोक महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के स्थिर रहने से डॉलर अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले कमजोर रहा, इस वजह से भी रुपया मजबूत हुआ है। कल रुपया 20 पैसे टूटकर 67.94 के स्तर पर रहा था जो पिछले पांच महीनों में सबसे निचला स्तर था। इसी बीच बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज 134.38 अंक यानि 0.51 प्रतिशत चढ़कर 26433.07 अंक पर खुला। 

Advertising