शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसे नरम

Friday, Feb 09, 2018 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्लीः आयातकों एवं बैंकों की बढ़ी डॉलर मांग के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे लुढ़ककर 64.39 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआती गिरावट तथा विदेशी निवेशकों की जारी बिकवाली से भी रुपए पर दबाव रहा। हालांकि यूरो और पौंड के मुकाबले डॉलर के फिसलने से रुपए की गिरावट कुछ थमी।

शुरुआती कारोबार में रुपया 64.33 से 64.40 रुपए प्रति डॉलर के बीच रहा। पिछले कारोबारी दिवस यह दो पैसे की मामूली तेजी के बाद 64.26 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों ने कल 2,297 करोड़ रुपए की निकासी की थी। 

Advertising