शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे नरम पड़ा

Wednesday, Apr 05, 2017 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से आज स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर पड़कर 65.14 रुपए प्रति डॉलर पर बोला गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार आयातकों और बैंकों की तरफ से डॉलर मांग बढ़ने और कुछ विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत रहने से रुपए पर दबाव रहा। हालांकि, शेयर बाजार में शुरुआत मजबूती के साथ होने से रुपए की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। इससे पहले सोमवार को अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 65.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कल रामनवमी के अवसर पर बाजार में अवकाश रहा। 
 

Advertising