रुपया 6 पैसे मजबूत

Monday, Jan 16, 2017 - 07:08 PM (IST)

मुंबईः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के मजबूत रहने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार के मजबूती में रहने के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 68.0950 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 7 पैसे टूटकर 68.1550 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था।   

आईटी समूह में रही गिरावट से भारतीय मुद्रा 11 पैसे लुढ़ककर 68.26 रुपए प्रति डॉलर पर खुली और 68.27 रुपया प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गई। रिएल्टी तथा बैंकिंग समूह में आई तेजी के दम पर शेयर बाजार में आए उछाल से रुपया संभलते हुए 68.09 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और आखिरकार गत दिवस की तुलना में 6 पैसे की मजबूती के साथ 68.09 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से रुपए की मजबूती सीमित रही। 

Advertising