रुपया 50 पैसे टूटा, साढ़े 4 महीने के निचले स्तर पर

Tuesday, Nov 15, 2016 - 06:34 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने तथा घरेलू स्तर पर 500 रुपए तथा एक हजार रुपए के नोट पर प्रतिबंध से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 50 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ साढ़े 4 महीने के निचले स्तर 67.75 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को रुपया 63 पैसे टूटकर 67.25 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। गत सप्ताह गुरुवार को भी यह 19 कमजोर पड़ा था।

सोमवार को जब गुरुनानक जयंती के मौके पर भारत में बाजार बंद थे दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसका दबाव आज सुबह बाजार खुलते ही घरेलू मुद्रा बाजार पर दिखा। रुपए की शुरूआत कमजोर रही। यह 28 पैसे फिसलकर 67.53 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी गयी। एक समय यह 67.82 रुपये प्रति डॉलर पर तक उतर गया था। कारोबार की समाप्ति पर रुपया 50 पैसे लुढ़ककर 28 जून के बाद के निचले स्तर 67.75 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  

कारोबारियों ने बताया कि डॉलर में मजबूती तथा घरेलू अर्थव्यवस्था से अचानक तरलता गायब होने से रुपए पर दबाव रहा। साथ ही घरेलू शेयर बाजार की गिरावट तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) के पूंजी बाजार से पैसा निकालने से भी भारतीय मुद्रा टूटी है। सैंसेक्स आज 514 अंक लुढ़क गया। वहीं, एफपीआई ने आज 37.73 करोड़ डॉलर (2528.82 करोड़ रुपए) निकाले।  

Advertising