रुपया 4 पैसे टूटा

Monday, Nov 07, 2016 - 06:36 PM (IST)

मुंबईः अमरीका राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्विंटन को एफ.बी.आई. द्वारा क्लीनचिट मिलने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया 4 पैसे टूटकर 66.74 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। गत कारोबारी दिवस यह 4 पैसे मजबूत होकर 66.70 रुपए प्रति डॉलर रहा था। डॉलर के मजबूत होने से रुपया 5 पैसे टूटकर 66.75 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और एक समय दिवस के निचले स्तर 66.76 रुपए प्रति डॉलर तक भी उतर गया लेकिन शेयर बाजार में आए उछाल से इसे समर्थन मिला और यह 66.68 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा। अंतत: गत दिवस के मुकाबले 4 पैसे फिसलकर 66.74 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  

कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख छह मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से रुपए में गिरावट आई है। हालांकि, शेयर बाजार की मजबूती ने इसकी गिरावट को सीमित रखा।  

Advertising