रुपया 23 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2016 - 06:25 PM (IST)

मुंबईः बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 23 पैसे मजबूत होकर 66.71 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस इसमें साढ़े 3 महीने की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट रही थी और यह 41 पैसे टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर 66.94 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। कारोबार की शुरूआत में पिछले दिवस के मुकाबले करीब 11 पैसे ऊपर रहकर भारतीय मुद्रा 66.83 रुपए प्रति डॉलर पर खुली। कारोबार के दौरान यह 66.89 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर और 66.70 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंची। 

कारोबार की समाप्ति पर अंतत: पिछले दिवस के स्तर से 23 पैसे की बढ़त बनाकर 66.71 रुपए प्रति डॉलर पर बंद होने में सफल रही। कारोबारियों के अनुसार, आज घरेलू शेयर बाजारों के वापसी करने से रुपए को बल मिला है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से यह ज्यादा नहीं बढ़ सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News