12 पैसे लुढ़ककर रुपया एक माह के निचले स्तर पर

Monday, Aug 22, 2016 - 05:54 PM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे टूटकर लगातार तीसरे दिन गिरते हुए एक माह के न्यूनतम स्तर 67.18 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 25 पैसे लुढ़ककर 67.06 रुपए प्रति डॉलर रहा था। पिछले 3 दिनों में यह 42 पैसे टूट चुका है। रुपए पर डॉलर में आई तेजी का दबाव शुरूआती कारोबार से ही दिखा और यह 14 पैसे उतरकर 67.20 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। 

 

आयातकों और बैंकों की लिवाली बढऩे से यह 67.24 रुपए प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि बिकवाली होने से यह 67.15 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट लेकर 26 जुलाई के न्यूनतम स्तर 67.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दरों में बढ़ौतरी करने के संकेत से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से रुपए में गिरावट आई है। इसके अलावा शेयर बाजार के लगातार दूसरे दिन गिरने से भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। सैंसेक्स में आज 91 अंक की गिरावट रही। 

Advertising